सिगरा थाना क्षेत्र के छित्तूपुरा इलाके में पुलिस ने अवैध हुक्का बार पर बड़ी कार्रवाई की। वाराणसी कमिश्नरेट की SOG-2 टीम ने एसीपी चेतगंज डॉ. ईशान सोनी (IPS) के नेतृत्व में छापा मारकर कई हुक्के और उससे जुड़े सामान बरामद किए।
मौके से 6 हुक्के, 7 मैजिक कॉइल, 6 बॉक्स फ्लेवर तंबाकू, 3 पैकेट फ्लेवर तंबाकू (31 सिगरेट जैसी डिब्बियों में), बंधन बैंक व फोनपे का QR कोड और ₹641 नकद बरामद हुए। कार्रवाई के दौरान मौके पर 8 पुरुष और 1 महिला मौजूद थे। हुक्का बार का संचालन शिवपुरवा सिगरा निवासी शुभम सेठ द्वारा किया जा रहा था। पुलिस ने 2 लोगों को हिरासत में लिया है और शुभम सेठ की तलाश जारी है।
Tags
Trending