बाढ़ पीड़ितों की मदद को आगे आए बनारस बार मर्चेंट्स, राहत सामग्री हुई वितरित

बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के लिए बनारस बार मर्चेंट्स एवं अन्य व्यापारियों ने मानवता की मिसाल पेश की। रविवार को सुढ़ीया स्थित व्यापार भवन में बैठक कर जरूरतमंदों के लिए आवश्यक खाद्य सामग्री की पैकिंग की गई। 

इसमें फल, बिस्कुट, पानी और अन्य खाने-पीने के सामान शामिल रहे। व्यापार एकता जिंदाबाद के नारों के साथ व्यापारी राहत सामग्री लेकर रवाना हुए। व्यापारियों ने बताया कि बाढ़ पीड़ितों की कठिनाइयों को देखते हुए आगे स्वास्थ्य शिविर लगाने की भी योजना है, जिससे प्रभावित परिवारों को अतिरिक्त राहत मिल सके। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश व्यापार समिति के अध्यक्ष प्रेम मिश्रा, अंकित रस्तोगी, मनोज कसेरा, अंजनी मिश्रा, मनिंदर मिश्रा सहित दर्जनों व्यापारी मौजूद रहे।


Post a Comment

Previous Post Next Post