चितईपुर थाना अंतर्गत ACMT ग्रुप ऑफ कॉलेजेज द्वारा शुक्रवार को फ्रेशर पार्टी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि त्रिलोकी नाथ दीक्षित ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन कर किया।कॉलेज के मैनेजर प्रदीप यादव ने बताया कि फ्रेशर पार्टी का उद्देश्य छात्रों को मनोरंजन के साथ-साथ मंच पर अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर देना है। कार्यक्रम की शुरुआत शिव वंदना से हुई, इसके बाद शिव तांडव और फैशन शो का आयोजन किया गया। फैशन शो में छात्राओं ने रैंप वॉक कर दर्शकों को आकर्षित किया। बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को फर्स्ट, सेकेंड और थर्ड प्राइज से सम्मानित किया जाएगा।ACMT ग्रुप की शाखाएं दिल्ली, जयपुर, कोलकाता और वाराणसी सहित कई शहरों में हैं,
जिसकी यूनिवर्सिटी "माइन पावर यूनिवर्सिटी" उत्तराखंड के नैनीताल में स्थित है। ग्रुप द्वारा डिप्लोमा, कंप्यूटर साइंस, एमएलटी सहित अन्य वोकेशनल कोर्स चलाए जा रहे हैं। कॉलेज प्रशासन का दावा है कि उनकी प्लेसमेंट कमेटी के माध्यम से 100% विद्यार्थियों को प्लेसमेंट दिलाया जाता है, जिसमें इंटरनेशनल प्लेसमेंट भी शामिल है।