रक्षाबंधन पर राखियों की खरीदारी जोरों पर, फैंसी राखियों को मिल रही विशेष पसंद

रक्षाबंधन का पर्व नजदीक आते ही नगर में राखियों की बिक्री तेज़ हो गई है। बाजारों में बहनों की भीड़ देखी जा रही है, जो अपने भाइयों के लिए सुंदर और खास राखियों की खरीदारी में जुटी हैं। भाई की कलाई पर रक्षा का यह पवित्र धागा बांधकर बहनें उनके दीर्घायु और मंगलमय जीवन की कामना करती हैं।नगर के प्रमुख बाजारों में ₹10 से ₹100 तक की राखियों की रेंज उपलब्ध है। दुकानदारों के अनुसार इस वर्ष बिक्री अच्छी हो रही है, हालांकि बाढ़ के पानी की वजह से कुछ दुकानों के न खुलने से फुटकर व्यापारियों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।

कुछ फुटकर विक्रेताओं ने आरोप लगाया है कि कुछ व्यापारी थोक में कम दामों पर राखियां खरीदकर नई पैकिंग में ऊंचे दाम पर बेच रहे हैं, जिससे ग्राहकों को नुकसान हो रहा है। इस वर्ष बाजार में आईं नई और आकर्षक फैंसी राखियों की बिक्री सबसे अधिक हो रही है। 

Ktv News Varanasi

Greeting from KTV Channel, Varanasi Leading News and Social content Provider

Post a Comment

Previous Post Next Post