वाराणसी सर्जिकल्स डीलर एसोसिएशन का चुनाव संपन्न, नई कार्यकारिणी का हुआ गठन

वाराणसी सर्जिकल व्यवसायियों के लिए आज का दिन ऐतिहासिक और संगठनात्मक रूप से महत्वपूर्ण रहा। "वाराणसी सर्जिकल्स डीलर एसोसिएशन" का चुनाव आज रविवार को अत्यंत गरिमामय और उत्साहपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ।कार्यक्रम में सभी सम्मानित सदस्यों की पूर्ण उपस्थिति के साथ चुनाव प्रक्रिया को पूर्ण पारदर्शिता और लोकतांत्रिक भावना के तहत सम्पन्न किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाते हुए मुख्य अतिथि अम्बरीष सिंह भोला ने संगठन की एकता और सेवा भावना की सराहना की।

संस्था के वरिष्ठजनों की सर्वसम्मति से नवगठित कार्यकारिणी की औपचारिक घोषणा की गई, चुनाव पश्चात उपस्थित सदस्यों ने नए पदाधिकारियों को बधाई देते हुए संगठन को नई दिशा देने और पारदर्शिता के साथ आगे ले जाने का संकल्प दोहराया। अध्यक्ष योगेश कुमार अग्रवाल ने कहा कि वे संगठन के हर सदस्य की भागीदारी और विश्वास के साथ कार्य करेंगे और सर्जिकल व्यवसायियों के हितों की रक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देंगे कार्यक्रम का समापन सामूहिक अभिनंदन और धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ। सभी सदस्यों ने मिलकर यह विश्वास जताया कि नवगठित कार्यकारिणी संगठन को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाएगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post