वाराणसी में मंदिर दर्शन के सात दलाल गिरफ्तार, एक मुस्लिम भी शामिल; भक्तों से रुपये ऐंठने और धमकाने का आरोप

काशी विश्वनाथ और काल भैरव मंदिरों में दर्शन कराने के नाम पर धन उगाही करने वाले दलालों के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई की। दशाश्वमेध थाना पुलिस ने सात आरोपियों को गिरफ्तार किया, जिन पर भक्तों से मनमाने दाम लेने और न देने पर दुर्व्यवहार करने का आरोप है। यह कार्रवाई सीसीटीवी फुटेज के आधार पर की गई, जिसमें नौ लोगों की टीम लगी थी। एसीपी दशाश्वमेध डॉ. अतुल अंजान त्रिपाठी ने बताया कि इससे पहले 33 लोग गिरफ्तार हो चुके हैं।दशाश्वमेध थाना प्रभारी उपेंद्र प्रताप सिंह ने गिरफ्तार आरोपियों के नाम बताए हैं: गणेश जायसवाल, अमन कुमार, कैलाशनाथ पांडेय, रितेश पांडेय, वहीद अहमद, रामबली बिंद और रवि पांडेय।

इसके अलावा, काल भैरव मंदिर में भी दर्शन कराने के लिए पैसे लेने वाले 10 आरोपियों को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया। आरोपियों के खिलाफ शांति भंग समेत अन्य धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस ने मंदिर के महंत परिवार और कुछ सेवादारों को भी पूछताछ के लिए बुलाया और अन्य संभावित दलालों की पहचान की जा रही है।गिरफ्तार आरोपियों में सोनू कन्नौजिया, रुद्र (विवेक), संतोष कुमार, साहिल मिश्रा, रंजीत, अभिषेक यादव, विपिन शर्मा, रोशन ठाकुर, हर्ष सिंह और चंद्रलोकीनाथ शामिल हैं। आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वे मंदिर के पास पूजा सामग्री बेचते हैं और जरूरत पड़ने पर दर्शन कराने में मदद करते थे।यह कार्रवाई मंदिरों में अवैध धन उगाही और भक्तों के साथ दुर्व्यवहार पर पुलिस की सख्त निगरानी का हिस्सा है।



Post a Comment

Previous Post Next Post