काशी तमिल संगमम 4.0 के तहत तमिलनाडु से पहुंचे किसान प्रतिनिधिमंडल का बनारस रेलवे स्टेशन पर भारतीय जनता पार्टी महानगर द्वारा अत्यंत भव्य स्वागत किया गया। महानगर अध्यक्ष प्रदीप अग्रहरि के नेतृत्व में हुए इस कार्यक्रम में ढोल-नगाड़ों, शंखनाद, पुष्पवर्षा और तिलक-माला के साथ पूरे परिसर में ‘हर हर महादेव’ व ‘तमिल–काशी एकता अमर रहे’ के जयघोष गूंजते रहे।प्रदीप अग्रहरि ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एक भारत–श्रेष्ठ भारत संकल्प को यह संगम मजबूत करता है और उत्तर–दक्षिण की सांस्कृतिक एकता को नई धारा देता है।
अतिथियों ने कहा कि काशी में मिला आत्मीय स्वागत उन्हें घर जैसा अनुभव करा रहा है।कार्यक्रम में महापौर अशोक तिवारी सहित भाजपा पदाधिकारी, कार्यकर्ता तथा रेलवे-पुलिस प्रशासन बड़ी संख्या में मौजूद रहे। सुरक्षा और व्यवस्थाओं के पुख्ता इंतज़ाम किए गए थे।

