लंका थाना अंतर्गत रामना स्थित एसटीपी प्लांट के पास नगर निगम द्वारा कूड़ा फेंकने को लेकर स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश है। जनता ने रविवार को करीब 12 से 15 कूड़ा गाड़ियों को वापस लौटा दिया और विरोध दर्ज कराया।स्थानीय निवासी आचार्य संतोष तिवारी ने बताया कि यह जमीन सीवरेज प्लांट के लिए अधिग्रहित की गई थी, लेकिन अब यहां एनटीपीसी और नगर निगम का कचरा भी डंप किया जा रहा है, जिससे भूजल प्रदूषित हो गया है और लोगों को दमा व अन्य बीमारियों का सामना करना पड़ रहा है।
उन्होंने बताया कि हाईकोर्ट और नगर आयुक्त के लिखित आदेश के बावजूद यहां कूड़ा फेंका जा रहा है। बाढ़ के समय में यह समस्या और विकराल हो सकती है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से तत्काल कार्रवाई और कूड़ा निस्तारण बंद करने की मांग की है।
Tags
Trending