वाराणसी के चितईपुर इलाके में स्पा सेंटर की आड़ में चल रहे देह व्यापार के गोरखधंधे का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। सोमवार को SOG-2 की टीम ने दो स्पा सेंटर्स पर छापा मारा और 8 लड़कियों समेत 5 पुरुषों को मौके से हिरासत में लिया। ये कार्रवाई डीसीपी क्राइम सरवणन टी. के नेतृत्व में की गई, जहां सादी वर्दी में पुलिसकर्मी ग्राहक बनकर अंदर पहुंचे और सबूत मिलते ही दबिश दी।
पुलिस को सेंटर से आपत्तिजनक सामान, इस्तेमाल और बिना इस्तेमाल के कंडोम समेत कई वस्तुएं मिली हैं। स्पा सेंटर का एक संचालक भी पकड़ा गया है जबकि कुछ फरार लोगों की तलाश जारी है। पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने इस कार्रवाई को अपराध के खिलाफ बड़ी कामयाबी बताते हुए कहा कि शहर में ऐसे अवैध धंधों को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। स्थानीय लोगों ने पुलिस की इस कार्रवाई की तारीफ करते हुए कहा कि ऐसे ठिकानों पर लगातार निगरानी और कार्रवाई जरूरी है।