वाराणसी में बाढ़ की स्थिति दिन-ब-दिन गंभीर होती जा रही है। गंगा का जलस्तर खतरे के निशान को पार कर चुका है और हर घंटे करीब 3 सेंटीमीटर की रफ्तार से बढ़ रहा है। इससे घाटों के साथ-साथ अब शहर की सड़कों तक पानी पहुंचने लगा है। कई निचले इलाके पूरी तरह जलमग्न हो चुके हैं।NDRF की टीमें पूरी मुस्तैदी के साथ डटी हुई हैं, जो लगातार रेस्क्यू अभियान चला रही हैं। वरुणा नदी के किनारे रहने वाले लोगों की परेशानी बढ़ गई है, उनके घरों में पानी घुस गया है और बिजली-पानी जैसी जरूरी सुविधाएं ठप हो गई हैं।प्रशासन की ओर से हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। गंगा का बढ़ता जलस्तर अब सड़कों को निगल रहा है।
काशी के लिए आने वाले 24 घंटे बेहद अहम बताए जा रहे हैं, क्योंकि यदि जलस्तर इसी तरह बढ़ता रहा तो शहर का सामान्य जनजीवन पूरी तरह ठप हो सकता है। लोगों से अपील की जा रही है कि वे सुरक्षित स्थानों पर रहें और प्रशासन के निर्देशों का पालन करें।