वाराणसी में बारिश से सड़कें धंसीं, मरीजों के लिए बना मुसीबत का रास्ता

 वाराणसी में लगातार हो रही बारिश से शहर की कई सड़कों की हालत बिगड़ गई है। हाल ही में मरम्मत की गई सड़कें अब जगह-जगह धंसने लगी हैं। मारुति नगर मार्ग की सड़क पूरी तरह बैठ गई है, जिससे आवागमन ठप हो गया है। 

बीएचयू ट्रॉमा सेंटर से भगवानपुर की ओर जाने वाली सड़क पर बना गड्ढा मरीजों और उनके परिजनों के लिए भारी परेशानी बन गया है। स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि मरम्मत कार्य में लापरवाही बरती गई है। प्रशासन ने कुछ जगहों पर बैरिकेडिंग कर सुरक्षा के प्रयास तो किए हैं, लेकिन इससे ट्रैफिक और ज्यादा बिगड़ गया है। लोगों में नाराजगी है और जल्द स्थायी समाधान की मांग की जा रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post