सहारनपुर में सपा नेता के खिलाफ FIR बच्चों को 'A for अखिलेश, M for मुलायम' पढ़ाना पड़ा महंगा

समाजवादी पार्टी नेता फरहाद आलम गाढ़ा की ‘PDA पाठशाला’ इन दिनों विवादों के केंद्र में है।अपने घर पर चलाए जा रहे मुफ्त शिक्षा केंद्र में फरहाद बच्चों को 'A for अखिलेश', 'B for भीमराव', 'M for मुलायम' जैसे राजनीतिक नामों से पढ़ा रहे थे। जब इसका वीडियो सामने आया, तो विवाद गहराया और FIR दर्ज कर ली गई।यह अनोखी पहल जहां कुछ लोगों को राजनीतिक जागरूकता की शुरुआत लगी, वहीं अन्य ने इसे बच्चों की मासूमियत से खिलवाड़ बताया।फरहाद आलम का कहना है कि

 उन्होंने शिक्षा के साथ-साथ सामाजिक-सांस्कृतिक समझ विकसित करने के मकसद से यह पाठशाला शुरू की थी, लेकिन अब मामला कानूनी जाँच के घेरे में है।

Ktv News Varanasi

Greeting from KTV Channel, Varanasi Leading News and Social content Provider

Post a Comment

Previous Post Next Post