लालपुर-पांडेयपुर पुलिस ने चोरी और नकबजनी की घटनाओं को अंजाम देने वाले एक सक्रिय गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है, जिसमें एक महिला भी शामिल है। मामले का खुलासा एसीपी नीतू कादयान ने किया। उन्होंने बताया कि यह गिरोह रात के अंधेरे और कोहरे का फायदा उठाकर विभिन्न इलाकों में सेंधमारी करता था।
आरोपियों ने लालपुर-पांडेयपुर थाना क्षेत्र में चार, सारनाथ में दो और एक रोहनिया थाना क्षेत्र में चोरी की घटनाओं को अंजाम देने की बात स्वीकार की है, जबकि अन्य मामलों की तफ्तीश जारी है। पुलिस ने आरोपियों के पास से ₹31,500 नकद, पीली और सफेद धातु के कई आभूषण, जिनमें हार, अंगूठी, पायल, बिछिया, नाक के कील और विक्टोरिया सिक्के शामिल हैं, बरामद किए। इसके अलावा चोरी की एक स्प्लेंडर मोटरसाइकिल भी पुलिस ने कब्जे में ली है। पुलिस का कहना है कि इनकी गिरफ्तारी से क्षेत्र में हाल में हुई कई वारदातों का खुलासा हो गया है और जांच आगे जारी है।

