समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने यूपी सरकार पर बड़ा हमला बोला है।कफ सिरप माफिया शुभम के मामले में प्रशासन की धीमी कार्रवाई पर सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा—“सरकार गरीबों के घर पर तो रात में भी बुलडोज़र चला देती है,लेकिन कफ सिरप माफिया के घर पर चुप्पी क्यों?क्या बुलडोज़र की चाबी खो गई या ड्राइवर ही भाग गया?”अखिलेश के इस बयान ने राजनीतिक माहौल में हलचल मचा दी है।
सोशल मीडिया पर भी यह टिप्पणी तेजी से वायरल हो रही है।अवैध कफ सिरप के बड़े रैकेट का खुलासा हुआ था।जांच में शुभम का नाम सामने आया।विपक्ष मांग कर रहा है कि सरकार तुरंत बुलडोज़र एक्शन शुरू करे।लेकिन अब तक प्रशासन की ओर से कोई विशेष कार्रवाई नहीं हुई है।सपा का आरोप: सरकार चुनिंदा जगहों पर बुलडोज़र चलाती है।भाजपा का जवाब: जांच पूरी होने के बाद हर दोषी पर कार्रवाई होगी।अखिलेश के तंज के बाद बहस और तेज़ हो गई है कि आखिर कफ सिरप माफिया पर बुलडोज़र कब चलेगा?

