वाराणसी के जैतपुरा थाना क्षेत्र स्थित नक्खी घाट से बड़ी लापरवाही का मामला सामने आया है। बाढ़ ग्रस्त इस इलाके में जिला प्रशासन के स्पष्ट निर्देश के बावजूद विद्युत आपूर्ति को बंद नहीं किया गया है।बाढ़ के पानी में डूबे घरों और गलियों में खुले बिजली के तारों से करंट का गंभीर खतरा बना हुआ है। प्रशासन ने संभावित दुर्घटनाओं से बचाव के लिए बिजली आपूर्ति ठप करने का आदेश जारी किया था, लेकिन बिजली विभाग ने अब तक इस निर्देश को नजरअंदाज कर दिया है।स्थानीय लोगों का कहना है कि वे जान जोखिम में डालकर बाढ़ के पानी में रहने को मजबूर हैं। कई स्थानों पर जलभराव के बीच करंट फैलने की आशंका बनी हुई है,
जिससे कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है।फिलहाल बिजली विभाग इस गंभीर लापरवाही पर कोई संज्ञान नहीं ले रहा है, जिससे लोगों में रोष और डर दोनों बढ़ते जा रहे हैं। क्षेत्रवासियों ने जिला प्रशासन से जल्द कार्रवाई की मांग की है ताकि जनहानि को रोका जा सके।