वाराणसी के लालपुर-पांडेयपुर थाना क्षेत्र स्थित मढ़वा इलाके में गुरुवार शाम झुन्ना पंडित गिरोह से जुड़े दो गुटों के बीच जमकर मारपीट और फायरिंग हुई। एक लाख के इनामी और इस समय फतेहगढ़ जेल में बंद कुख्यात अपराधी श्रीप्रकाश शुक्ला उर्फ झुन्ना पंडित के गुट से जुड़े युवकों के बीच यह विवाद हुआ। घटना के दौरान एक गुट की ओर से फायरिंग की गई, जिससे इलाके में दहशत फैल गई। गोइठहां न्यू कॉलोनी निवासी अभिनव सिंह ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वह अपने दोस्त आयुष पाठक से मिलने मढ़वा गया था।
लौटते समय सनराइज स्कूल के पास पहले से घात लगाए बैठे यश सिंह राजपूत, प्रभांशु सिंह और एक अज्ञात युवक ने आयुष पर ईंट-पत्थर से हमला कर दिया। जब अभिनव ने विरोध किया तो हमलावरों ने पिस्टल तान दी और एक गोली उसकी बाइक पर चला दी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक हमलावर फरार हो चुके थे। पीड़ित की तहरीर पर लालपुर थाना पुलिस ने यश सिंह राजपूत, प्रभांशु सिंह, रवि सोनकर और एक अज्ञात पर BNS की धारा 191(2), 191(3), 126(2), 115(2), 351(2), 109 और 324(2) के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। थाना प्रभारी राजीव कुमार सिंह ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। फायरिंग से दहशत, झुन्ना पंडित गैंग की फिर सक्रियता का संकेत घटना के बाद स्थानीय लोग सहमे हुए हैं। झुन्ना पंडित गैंग की गतिविधियों का दोबारा सामने आना पुलिस और प्रशासन के लिए चिंता का विषय बन गया है। वाराणसी पुलिस अब इस गैंग के नेटवर्क की निगरानी बढ़ा रही है।