लंका थाना क्षेत्र के डाफी इलाके में आज पुलिस और बदमाशों के बीच गोलीबारी हुई, जिसमें एक आरोपी घायल और हिरासत में लिया गया। घायल की पहचान प्रमोद उर्फ़ गणेश पासी के रूप में हुई है उस पर हाल ही में बीएचयू के एक प्रोफेसर पर हमले का आरोप है और वह पुलिस की तलाश में था।
घेराबंदी के दौरान आरोपी ने पुलिस पर गोलीबारी की, पुलिस ने जवाबी कार्रवाई कर उसे घायल कर दिया तथा त्वरित रूप से अस्पताल भेज दिया गया पुलिस के मुताबिक, घटना की शुरुआत स्थानीय मुखबिर से प्राप्त सूचना के बाद हुई। मिली खुफिया सूचना के आधार पर लंका-दफी क्षेत्र में एक टीम तैनात कर घेराबंदी की गई। जब टीम ने आरोपी को रोकने का प्रयास किया तो वह भागने के साथ-साथ फायरिंग करने लगा। सुरक्षा के मद्देनज़र पुलिसकर्मियों ने भी जवाबी कार्रवाई की और उसे नियंत्रित कर लिया गया।
घायल अवस्था में उसे नजदीकी सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसका मेडिकल कराया जा रहा है। एडीसीपी सरवण टी ने घटनास्थल पर बताया कि यह एक संवेदनशील कार्रवाई थी और आरोपी के विरुद्ध चल रही प्राथमिकी व अन्य जानकारियों को देखते हुए उसे पकड़ना जरूरी था। उन्होंने कहा कि पूछताछ और मेडिकल के बाद आरोपी को आगे की कानूनी कार्यवाही के लिए न्यायालय पेश किया जाएगा। पुलिस ने बताया कि मामले की गहनतापूर्वक जांच चल रही है और प्रोफेसर पर हुए हमले के पर्दे में छिपे कारणों की तहकीकात की जा रही है। घटना के कारण इलाके में कुछ समय के लिए चकरघिन्नी और सड़क मार्ग पर व्यवधान देखा गया; फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है और यातायात बहाल कर दिया गया है। पुलिस ने जनता से शांति बनाए रखने और अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की है। साथ ही कहा गया है कि जांच-पड़ताल के दौरान पाए गए किसी भी साक्ष्य (यदि मिले) को फोरेंसिक व प्रबंधकीय तरीके से रिकार्ड किया जाएगा और शकियों के कनेक्शन की छानबीन की जाएगी। पुलिस का कहना है कि आरोपी के खिलाफ दर्ज आपराधिक इतिहास और मामले की गंभीरता को देखते हुए आगे तेज़ी से कार्रवाई की जाएगी।
जांच में शामिल टीमें थानाध्यक्ष, स्पेशल सेल व अन्य यूनिट घटना के हर पहलू की पड़ताल कर रही हैं ताकि हमले के दूसरे षड़यंत्रकारियों का पता चल सके और आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा सके।