वाराणसी में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी का धरना, शिक्षा, आदिवासी व अल्पसंख्यक अधिकारों को लेकर 13 सूत्री मांगपत्र सौंपा

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) की जिला कमेटी ने राज्यव्यापी आह्वान पर आज 12 अगस्त 2025 को वाराणसी में जोरदार धरना-प्रदर्शन किया। धरना स्थल पर पार्टी नेताओं ने प्राथमिक विद्यालयों के पेयरिंग/मर्जर के आदेश को रद्द करने, नई शिक्षा नीति 2020 को वापस लेने, प्राथमिक से उच्च शिक्षा तक निःशुल्क और आवश्यक शिक्षा सुनिश्चित करने, शिक्षा के निजीकरण पर रोक लगाने तथा बंद किए गए विद्यालयों को पुनः खोलने की मांग की। 

इसके साथ ही सोनभद्र में कैमूर विश्वविद्यालय की स्थापना, अल्पसंख्यक शिक्षण संस्थानों पर कार्रवाई रोकने, बंगला व उर्दू भाषियों पर हो रहे उत्पीड़न पर रोक लगाने, अंतरजातीय-अंतरधार्मिक विवाहों को मान्यता देने, दलित-आदिवासियों पर अत्याचार रोकने और सदियों से जंगलों में बसे कोल, धरकार, मुसहर समेत अन्य जनजातियों को संविधान की अनुसूची-05 में शामिल करने जैसी कुल 13 मांगें रखी गईं। नेताओं ने चेतावनी दी कि यदि इन मांगों पर शीघ्र कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन को और व्यापक किया जाएगा। 


Post a Comment

Previous Post Next Post