आर्य महिला नागरमल मुरारका मॉडल स्कूल में अलंकरण समारोह संपन्न

चेतगंज स्थित आर्य महिला नागरमल मुरारका मॉडल स्कूल का अलंकरण समारोह मंगलवार को महर्षि ज्ञानानंद सभागार में आयोजित हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि ने दीप प्रज्वलन कर किया। छात्राओं ने कुलगीत और गणेश वंदना प्रस्तुत कर माहौल को सांस्कृतिक रंगों से भर दिया। 

प्रधानाचार्या अंजना दीक्षित ने मुख्य अतिथियों का स्वागत करते हुए विद्यालय की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर स्कूल बैंड की प्रस्तुति के साथ छात्राओं ने मार्च पास्ट करते हुए ध्वज को सम्मानपूर्वक स्थापित किया। पूजा दीक्षित क्षेत्रीय मंत्री महिला मोर्चा भाजपा समेत अन्य अतिथियों ने लीडर्स को बैच पहनाकर अलंकृत किया और उन्हें शपथ दिलाई। पूजा दिक्षित ने अपने आशीर्वचन में कहा कि विद्यालय छात्राओं के चौमुखी विकास के लिए निरंतर प्रयासरत है और ऐसे आयोजनों से उनमें नेतृत्व क्षमता का विकास होता है।


Post a Comment

Previous Post Next Post