वाराणसी के चौबेपुर क्षेत्र के राजवाड़ी में सोमवार सुबह एक खेत में अज्ञात युवती का शव मिलने से सनसनी फैल गई। ग्रामीणों ने पुराने हवाई अड्डे की हवाई पट्टी के पास शव देखकर तुरंत कैथी चौकी पुलिस को सूचना दी। मौके पर चौबेपुर थाने, कैथी चौकी और फॉरेंसिक टीम ने पहुंचकर जांच की।
मृतका की उम्र लगभग 22 वर्ष बताई जा रही है, लेकिन पहचान अभी नहीं हो पाई है। एसीपी सारनाथ विजय प्रताप सिंह ने बताया कि शरीर पर चोट के निशान नहीं मिले हैं और प्रारंभिक जांच में जहरीला पदार्थ दिए जाने की आशंका है पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही मौत का कारण स्पष्ट होगा। पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल है।
Tags
Trending