वाराणसी के दशाश्वमेध घाट क्षेत्र में चलाए गए काशी भिक्षा वृत्ति युक्त अभियान के तहत 17 भिक्षाटन करने वाले लोगों को हिरासत में लेकर 'अपना घर' भेजा गया। यहां उन्हें शिक्षा, स्वास्थ्य सेवा और मोटिवेशनल काउंसलिंग प्रदान कर भिक्षा मुक्त जीवन की ओर प्रेरित किया जा रहा है।अभियान के दौरान समाज कल्याण विभाग से आनंद मौर्य, चाइल्डलाइन से पारूल और विकास यादव, प्रशासन से अनुज मणि तिवारी, तथा अपना घर संस्था से जुड़े अन्य प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
इस अभियान का उद्देश्य काशी को भिक्षा मुक्त बनाना और असहाय लोगों को आत्मनिर्भरता की ओर अग्रसर करना है। प्रशासन का यह मानना है कि पुनर्वास और सही दिशा-निर्देश से इन लोगों को मुख्यधारा से जोड़ा जा सकता है।
Tags
Trending