काशी रूद्राज़ सीज़न 3 के लिए तैयार, बाबा विश्वनाथ से लिया आशीर्वाद

 क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक बार फिर रोमांचक मुकाबलों का मौसम लौट आया है। सीज़न 1 की चैंपियन टीम काशी रूद्राज़ ने सीज़न 3 की शुरुआत पवित्र काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन और आशीर्वाद के साथ की। इस शुभ मौके पर टीम के कप्तान करन शर्मा, स्टार खिलाड़ी शिवम मावी, उपेन्द्र यादव, शिवा सिंह और स्थानीय खिलाड़ी यशोवर्धन सिंह ने बाबा के दरबार में मत्था टेका। 

टीम दर्शन के बाद अपने होम ग्राउंड पर मीडिया से भी मुखातिब हुई। टीम ने मीडिया और स्थानीय फैंस का स्वागत करते हुए सभी को सीज़न 3 की तैयारियों से अवगत कराया। खिलाड़ियों ने बताया कि टीम का मनोबल ऊंचा है और सभी खिलाड़ी जीत के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं। टीम के कप्तान करन शर्मा ने कहा , हमने हमेशा काशी की ऊर्जा और परंपराओं से प्रेरणा ली है। 

बाबा विश्वनाथ से आशीर्वाद लेने के बाद हमें लगता है कि हम और भी मजबूत होकर मैदान में उतरेंगे। हमारे फैंस हमारे लिए सबसे बड़ी ताकत हैं।टीम के प्रतिनिधि गौरव बत्रा ने कहा कि यह सिर्फ क्रिकेट नहीं बल्कि "काशी की आत्मा से जुड़ने" का प्रयास है। उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों का मंदिर दर्शन और मीडिया से संवाद यह दर्शाता है कि टीम मैदान के बाहर भी सामाजिक और सांस्कृतिक रूप से सक्रिय है।

Post a Comment

Previous Post Next Post