श्रावण मास के दौरान बाबा विश्वनाथ के दर्शन हेतु काशी आने वाले हजारों श्रद्धालुओं के लिए प्रतिदिन भोजन प्रसाद और वस्त्र वितरण की सेवा चल रही है। दशाश्वमेध स्थित चितरंजन पार्क के पास प्रतिदिन मध्यान्ह में श्रद्धालुओं को लजीज व्यंजनों के साथ प्रसाद और वस्त्र (कुर्ता) भक्ति भाव से वितरित किए जा रहे हैं।श्रद्धालु भोजन के लिए लंबी-लंबी कतारों में खड़े होकर श्रद्धा से प्रसाद ग्रहण कर रहे हैं। यह भव्य सेवा श्याम स्टील के सौजन्य से तथा स्थानीय समाजसेवियों के सहयोग से संचालित की जा रही है, जो गुरु पूर्णिमा से प्रारंभ होकर सावन पूर्णिमा तक लगातार चलती है।
इस पुण्य कार्य का संचालन ओम नमः शिवाय समिति के अध्यक्ष पं. विजय कृष्ण मिश्रा, भाजपा संस्कृति प्रकोष्ठ के संयोजक गीतकार कन्हैया दुबे ‘केडी’, मुकेश शर्मा, पं. राजेश शर्मा, पं. सुनील शर्मा, किशन चौधरी जैसे समर्पित समाजसेवियों द्वारा किया जा रहा है। इस सेवा कार्यक्रम के माध्यम से न केवल भक्तों की सुविधा सुनिश्चित की जा रही है, बल्कि काशी की अतिथि सत्कार परंपरा को भी जीवंत रखा गया है।