डीएम वाराणसी का औचक निरीक्षण, बच्चों की पढ़ाई पर खुशी, सुरक्षा हेतु तीन होमगार्ड तैनाती का आश्वासन

 जिलाधिकारी वाराणसी सत्येंद्र कुमार ने एलटी कॉलेज स्थित कंपोजिट विद्यालय, अर्दली बाजार वरुणापार का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने बच्चों से अंग्रेजी की किताब पढ़वाई और पृथ्वी के निर्माण, मानव उत्पत्ति, आग की खोज जैसे विषयों पर सवाल-जवाब किए। बच्चों के सहज उत्तर और स्मार्ट टीवी से मिली जानकारी से डीएम प्रभावित हुए।निरीक्षण में शिक्षकों की संख्या कम पाई गई, जिस पर प्रधानाचार्य ने बताया कि कुछ शिक्षक ट्रेनिंग में गए हैं। डीएम ने एबीएसए व प्रधानाचार्य को निर्देश दिया कि एक साथ अधिक शिक्षकों को ट्रेनिंग पर न भेजा जाए, जिससे पढ़ाई प्रभावित न हो।

डीएम ने एलटी कॉलेज परिसर में अक्षयपात्रा किचन का भी निरीक्षण किया और मिड-डे मील की हाइजीन संबंधी जानकारी ली। साथ ही कॉलेज के खाली मैदान, बाउंड्रीवाल, जर्जर भवन और राजकीय पुस्तकालय का भी जायज़ा लिया। सुरक्षा व्यवस्था के तहत उन्होंने शिफ्टवार तीन होमगार्ड की तैनाती का आश्वासन दिया।

Ktv News Varanasi

Greeting from KTV Channel, Varanasi Leading News and Social content Provider

Post a Comment

Previous Post Next Post