वाराणसी में छात्राओं को दी गई साइबर सुरक्षा की सीख लालच और डर से बचने का संदेश

विपिन विहारी चक्रवर्ती इंटरमीडिएट कॉलेज, रामापुरा में साइबर जागरूकता दिवस के अवसर पर छात्राओं के लिए विशेष साइबर अपराध जागरूकता सत्र आयोजित किया गया।कार्यक्रम में कमिश्नरेट दशाश्वमेध के सहायक पुलिस आयुक्त डॉ. अतुल अंजान त्रिपाठी ने छात्राओं को साइबर अपराध से बचाव के सरल और प्रभावी उपाय बताए। 

उन्होंने कहा कि अज्ञात नंबर से आने वाले वीडियो कॉल या फोन कॉल का जवाब न दें, और किसी भी प्रकार के लालच या डराने वाले फोन से सतर्क रहें।डॉ. त्रिपाठी ने उदाहरण देते हुए कहा, “यदि कोई खुद को अधिकारी बताकर यह कहे कि आपके दोस्त अपराध में शामिल हैं और थाने में बंद हैं, तो घबराने के बजाय तुरंत अपने क्षेत्रीय थाना प्रभारी से संपर्क करें।” उन्होंने बताया कि साइबर अपराधी अक्सर लोगों को डर और लालच में फंसाकर फायदा उठाते हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post