हर घर तिरंगा में काशी की मातृशक्ति का योगदान 4.76 लाख ध्वज बनाकर लिख रही नारी सशक्तिकरण की नई गाथा

वाराणसी में स्वतंत्रता दिवस की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं और ‘हर घर तिरंगा’ अभियान में मातृशक्ति की अहम भूमिका नजर आ रही है। मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल ने बताया कि इस बार अभियान के तहत स्वयं सहायता समूहों की 2600 से अधिक महिलाएं दिन-रात मेहनत करके 4 लाख 76 हजार 500 राष्ट्रीय ध्वज तैयार कर रही हैं। इसमें एनआरएलएम से जुड़ी 400 से अधिक समूहों की लगभग 2000 महिलाएं 2 लाख 25 हजार तिरंगे बना रही हैं, जबकि डूडा से जुड़ी 68 समूहों की 680 महिलाएं 2 लाख 51 हजार 500 तिरंगे तैयार कर रही हैं।इस कार्य से महिलाओं को औसतन 3 से 4 हजार रुपये की आमदनी होगी, जिससे वे आर्थिक रूप से सशक्त होंगी। सेवापुरी ब्लॉक की राधा, ग्राम भोरकला की मुन्नी देवी और ग्राम गाजीपुर की ललिता जैसी महिलाएं इसे सिर्फ रोजगार नहीं, बल्कि राष्ट्र सेवा और गर्व का अवसर मान रही हैं।

उनका कहना है कि 15 अगस्त को जब हर घर पर तिरंगा लहराएगा, तो उसमें काशी की हजारों महिलाओं की मेहनत और देशभक्ति की खुशबू भी शामिल होगी। सरकार की यह पहल नारी सशक्तिकरण के साथ-साथ महिलाओं को देश की मुख्यधारा से जोड़ने में भी महत्वपूर्ण कदम साबित हो रही है। 

Ktv News Varanasi

Greeting from KTV Channel, Varanasi Leading News and Social content Provider

Post a Comment

Previous Post Next Post