अपहरण के बाद दिव्यांग सफाईकर्मी की हत्या, वाराणसी में खंडहर से बरामद हुआ शव

वाराणसी के चेतगंज थाना क्षेत्र में एक सनसनीखेज वारदात में दिव्यांग सफाईकर्मी रजत 23 की अपहरण के बाद हत्या कर दी गई। उसका शव प्रकाश टॉकिज के पास खंडहरनुमा भवन के बाहर सड़क पर पड़ा मिला, जिस पर कई जगह चोट के निशान थे। रजत जल निगम में संविदा पर कार्यरत था और दाएं पैर से दिव्यांग था।वह घर से घूमने निकला था और वापस नहीं लौटा। परिजनों ने उसकी गुमशुदगी और अपहरण की तहरीर थाने में दी थी। मंगलवार रात मोहल्ले के एक युवक सुजीत ने शव मिलने की जानकारी दी। मौके पर पहुंचे बड़े भाई ने देखा कि रजत के शरीर पर गंभीर चोटों के निशान हैं।सूचना पर डीसीपी काशी गौरव बंसवाल और एसीपी चेतगंज डॉ. ईशान सोनी पहुंचे। फोरेंसिक टीम को बुलाकर मौके की जांच की गई और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। पुलिस सुजीत को संदिग्ध मानकर पूछताछ कर रही है।


आशंका जताई जा रही है कि शराब के नशे में साथियों ने रजत की पिटाई कर हत्या की और शव खंडहर में फेंक दिया। फिलहाल पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है।

Ktv News Varanasi

Greeting from KTV Channel, Varanasi Leading News and Social content Provider

Post a Comment

Previous Post Next Post