राजस्थान में भीषण सड़क हादसा: खाटू श्याम से लौट रहे यूपी के 11 श्रद्धालुओं की मौत, 7 बच्चे शामिल

राजस्थान के दौसा जिले में  तड़के हुए दर्दनाक सड़क हादसे में उत्तर प्रदेश के 11 लोगों की मौत हो गई, जिनमें 7 बच्चे और 4 महिलाएं शामिल हैं। सभी श्रद्धालु एटा जिले के असरौली गांव और फिरोजाबाद से खाटू श्याम के दर्शन कर पिकअप से लौट रहे थे। सुबह करीब 3:30 बजे सैंथल थाना क्षेत्र के बापी गांव के पास श्रद्धालुओं से भरी पिकअप खड़े कंटेनर में पीछे से टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि पिकअप का पिछला हिस्सा पूरी तरह चकनाचूर हो गया। हादसे में 10 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक घायल ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। एटा डीएम प्रेमरंजन सिंह के अनुसार, दो पिकअप में 40-45 लोग सफर कर रहे थे एक में पुरुष और दूसरी में महिलाएं व बच्चे थे। मृतकों में 9 असरौली गांव के और 2 फिरोजाबाद के निवासी हैं। 

अभी 4 मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है।घटनास्थल पर मदद के लिए ग्रामीण और पुलिस तुरंत पहुंचे। घायलों में से 4 का इलाज दौसा अस्पताल में चल रहा है, जबकि गंभीर रूप से घायल लोगों को जयपुर के एसएमएस अस्पताल रेफर किया गया है। मौके से मिले वीडियो और तस्वीरों में जगह-जगह खून, बिखरे जूते-चप्पल और क्षतिग्रस्त वाहन की भयावह तस्वीर सामने आई हैं। 

Ktv News Varanasi

Greeting from KTV Channel, Varanasi Leading News and Social content Provider

Post a Comment

Previous Post Next Post