मिर्जापुर के राजगढ़ थाना क्षेत्र में मंगलवार रात सड़क हादसे में एक किसान की मौत हो गई। पड़रवा निवासी रामचंद्र यादव (उम्र लगभग 50 वर्ष) रात करीब 9 बजे घाघर मुख्य नहर की मड़िहान ब्रांच के पास स्थित अपने मड़हे पर पशुओं को देखने गए थे। इसी दौरान एक अज्ञात वाहन ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी और चालक मौके से फरार हो गया।स्थानीय लोगों ने घायल रामचंद्र को एम्बुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजगढ़ पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मृतक के पुत्र बबुंदर यादव ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। थाना प्रभारी रणविजय सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और वाहन चालक की तलाश जारी है।
Tags
Trending