मिर्जापुर के मड़िहान तहसील क्षेत्र में खाद की किल्लत ने किसानों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। चेखुरिया, धुरकर और कलवारी सहित कई बाजारों में खाद की आपूर्ति बेहद कम है।किसानों का कहना है कि सरकारी समितियों में सीमित मात्रा में खाद पहुंच रही है, जो आते ही तुरंत खत्म हो जाती है। इस स्थिति का फायदा उठाकर प्राइवेट दुकानदार ऊंचे दामों पर खाद बेच रहे हैं।
किसान धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि समय पर खाद न मिलने से फसल उत्पादन पर बुरा असर पड़ सकता है।दिनेश, मयंक, गोपी, ओमप्रकाश, निरंजन, सचिन और तनु सहित कई किसानों ने सरकार से पर्याप्त मात्रा में खाद उपलब्ध कराने की मांग की है। वहीं, कृषि अधिकारी अवधेश कुमार सिंह ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
Tags
Trending