वाराणसी एयरपोर्ट पर सुरक्षा अलर्ट – विदेशी यात्री के पास से सैटेलाइट फोन बरामद, CISF और एजेंसियां पूछताछ में जुटीं

लाल बहादुर शास्त्री अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट, वाराणसी पर उस समय हड़कंप मच गया जब सुरक्षा जांच के दौरान एक विदेशी यात्री के पास से सैटेलाइट फोन बरामद हुआ। पकड़े गए यात्री की पहचान इटली के नागरिक एल.एस. जेंद्रों के रूप में हुई है। 

मिली जानकारी के अनुसार, एयरपोर्ट पर चेकिंग के दौरान जब सीआईएसएफ कर्मियों ने सामान की जांच की तो यात्री के पास से प्रतिबंधित श्रेणी में आने वाला सैटेलाइट फोन मिला। इसके बाद तुरंत यात्री को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी गई। फिलहाल सीआईएसएफ यात्री से पूछताछ कर रही है, वहीं अन्य खुफिया और सुरक्षा एजेंसियां भी एयरपोर्ट पर पहुंच चुकी हैं। बरामद सैटेलाइट फोन की तकनीकी जांच की जा रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि इसका उपयोग किन गतिविधियों के लिए किया जा रहा था और क्या इसके पीछे कोई संदिग्ध मकसद छिपा है। एयरपोर्ट पर इस घटना के बाद सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं और यात्रियों की चेकिंग और भी कड़ी कर दी गई है।

Post a Comment

Previous Post Next Post