SOG-2 का ताबड़तोड़ छापा: वाराणसी में देह व्यापार का भंडाफोड़, संचालक व मकान मालिक सहित 7 गिरफ्तार

पुलिस आयुक्त के आदेश पर गठित SOG-2 की टीम ने भेलूपुर थाना क्षेत्र के शीलनगर तुलसीपुर महमूरगंज इलाके में चल रहे देह व्यापार के अड्डे का भंडाफोड़ किया। एसीपी भेलूपुर गौरव कुमार के नेतृत्व में की गई इस कार्रवाई में पुलिस ने 05 महिलाओं, 01 ग्राहक, संचालक टिंकू शर्मा और मकान मालिक कुंदन सिंह को मौके से गिरफ्तार कर लिया। 

पुलिस को सूचना मिली थी कि महमूरगंज के एक घर में लंबे समय से देह व्यापार का धंधा चल रहा है। सूचना की पुष्टि होने के बाद सोमवार को SOG-2 की टीम ने छापा मारा। अचानक हुई इस कार्रवाई से घर के अंदर मौजूद लोग हक्के-बक्के रह गए। पुलिस ने मौके से यूज़्ड और अनयूज़्ड कंडोम सहित कई आपत्तिजनक वस्तुएं बरामद की हैं।

शुरुआती जांच में सामने आया कि संचालक टिंकू शर्मा इस अवैध धंधे को चला रहा था और मकान मालिक कुंदन सिंह उसकी मदद कर रहा था। इस घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। लोगों का कहना है कि लंबे समय से इस घर में संदिग्ध गतिविधियां देखी जा रही थीं, लेकिन पुलिस की इस कार्रवाई के बाद अब पर्दाफाश हो गया। SOG-2 ने सभी आरोपियों को हिरासत में लेकर थाने भेज दिया है। उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगे की पूछताछ की जा रही है। पुलिस का कहना है कि इस कड़ी में और लोगों की संलिप्तता की भी जांच की जाएगी। 

Post a Comment

Previous Post Next Post