काशी विश्वनाथ मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं को पार्किंग की समस्या से राहत दिलाने के लिए जिला प्रशासन ने बड़ा कदम उठाया है। चौक क्षेत्र स्थित 31 साल से बंद पड़े चित्रा सिनेमा हाल को तोड़कर यहां मल्टीलेवल पार्किंग बनाई जाएगी। इसके लिए प्रशासन ने 225 करोड़ रुपये का प्रस्ताव शासन को भेजा है।यह पार्किंग मंदिर के गेट नंबर-4 से सिर्फ 50 कदम की दूरी पर होगी, जिससे बाबा दरबार तक पहुंचना और आसान हो जाएगा।तीन मंजिला पार्किंग की होगी व्यवस्था इसमें 130 कारें और 520 दोपहिया वाहन खड़े किए जा सकेंगे।
श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए फूडकोर्ट, वेटिंग एरिया और अन्य इंतजाम भी किए जाएंगे।2021 में बेनिया में स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत 90 करोड़ की लागत से पार्किंग बनी, लेकिन वह मंदिर से लगभग 2 किमी दूर है।गोदौलिया की पार्किंग में सिर्फ 10–12 कारों की जगह है।वहीं 2022 में बनी मल्टीलेवल पार्किंग में 370 दोपहिया वाहन खड़े किए जा सकते हैं।चित्रा सिनेमा हॉल की शुरुआत 1932 में राजा मोतीचंद ने कराई थी। यह काशी का मशहूर सिंगल स्क्रीन थिएटर था, जिसने 1994 तक लोगों का खूब मनोरंजन किया। बदलते दौर के साथ यहां ताला लग गया, और अब इसी जगह पर नई पार्किंग बनेगी।