अपराधियों पर शिकंजा कसते हुए थाना दशाश्वमेध पुलिस ने 25-25 हजार रुपये के इनामिया दो वांछित चेन स्नैचर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनकी गिरफ्तारी के साथ चेन बेचने से प्राप्त ₹2,03,800 नकदी भी बरामद की है।जानकारी के अनुसार, पुलिस आयुक्त वाराणसी के निर्देश पर अपराध व अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत, पुलिस उपायुक्त काशी ज़ोन के निर्देशन एवं अपर पुलिस उपायुक्त काशी ज़ोन के पर्यवेक्षण में, सहायक पुलिस आयुक्त दशाश्वमेध के नेतृत्व में पुलिस टीम ने यह कार्रवाई की।
पुलिस ने बताया कि दोनों अभियुक्त थाना दशाश्वमेध के मामले में वांछित चल रहे थे। मुखबिर की सूचना पर बीती रात ऑपरेशन चक्रव्यूह के दौरान शिवदासपुर (मंडुआडीह) क्षेत्र से इन्हें गिरफ्तार किया गया।गिरफ्तारी के दौरान इनके कब्जे से चेन बेचने से अर्जित शेष धनराशि भी बरामद की गई। पुलिस ने दोनों के खिलाफ आवश्यक विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।