गंगा नदी का जलस्तर लगातार बढ़ने से वाराणसी के घाटों पर बाढ़ जैसे हालात बनते जा रहे हैं। दशाश्वमेध घाट पर गंगा उफान पर है और तेज़ी से पानी की वृद्धि हो रही है।गंगा का पानी बढ़कर अब शीतला माता मंदिर के शिखर तक पहुँच गया है। वहीं घाट के आसपास बने मार्ग और गलियों में भी पानी घुस गया है। जल पुलिस कमिश्नरेट परिसर में पानी भरने से लोगों की आवाजाही प्रभावित हो रही है।
नदी का जलस्तर बढ़ने से दशाश्वमेध सहित कई घाटों की सीढ़ियाँ पूरी तरह डूब चुकी हैं। स्थानीय लोगों और श्रद्धालुओं को सुरक्षित स्थानों पर जाने की अपील की जा रही है।गंगा का बढ़ता जलस्तर प्रशासन के लिए चुनौती बन गया है। फिलहाल हालात पर निगरानी रखी जा रही है और बाढ़ चौकियों को अलर्ट मोड पर रखा गया है।
Tags
Trending