रंगरेज 2025: बीएचयू में छात्र-छात्राओं ने दिखाई अद्भुत प्रतिभा

बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के मधुबन वाटिका में एनएसयूआई बीएचयू की आर्टिस्टिक सोसाइटी द्वारा “रंगरेज” नामक भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ सुबह 10:30 बजे हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। आयोजन में गायन, कविता पाठ और ओपन माइक सत्र शामिल रहे, जिनमें प्रतिभागियों ने अपनी कला और रचनात्मकता का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।कार्यक्रम का संचालन श्रृष्टि, निक्सन और निलय ने किया।

निर्णायक मंडल में पूजा जिंगल, डॉ. सियाराम, प्रदीप कुमार यादव और राणा रोहित शामिल रहे। विशेष अतिथि के रूप में सहायक प्राध्यापक निर्भय सिंह की उपस्थिति रही।समापन सत्र में आर्टिस्टिक सेल की प्रमुख अंकिता ने धन्यवाद ज्ञापन देते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजन सांस्कृतिक चेतना को बढ़ावा देने के साथ विद्यार्थियों में आत्मविश्वास और सकारात्मक ऊर्जा का संचार करते हैं। कार्यक्रम में सताक्षी, अंशिका, अपूर्वा, भावना, खुशबू, नैना, नेहा, पायल, प्रियांशी, रिया, रूपाली, सूरज, संध्या, अश्विनी, रोज, राहुल, मुरारी, सुमन, अमन, अनुराग, निशांत, राजन, रवि, मनीष, वंदना समेत सैकड़ों छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post