वाराणसी में रेस्टोरेंट की आड़ में चल रहा सेक्स रैकेट बेनकाब, एसओजी-2 का छापा, 5 युवतियां सहित 7 गिरफ्तार

वाराणसी कमिश्नरेट की एसओजी-2 का हल्ला बोल लगातार जारी है, डीसीपी क्राइम सरवणन टी को मिली गुप्त सूचना के आधार पर सिगरा थाना क्षेत्र के मलदहिया इलाके में रेस्टोरेंट की आड़ में चल रहे सेक्स रैकेट का खुलासा हुआ।एसीपी चेतगंज डॉ. ईशान सोनी के नेतृत्व में एसओजी-2 की टीम ने छापा मारते हुए 5 युवतियों, एक संचालक, एक ग्राहक और एक स्टाफ को गिरफ्तार किया है।

मौके से कंडोम और शक्तिवर्धक दवाएं भी बरामद की गईं।बड़ी ही चालाकी से चल रहा था यह धंधा—बिल्डिंग के तीसरे फ्लोर पर रेस्टोरेंट में बैठी रहती थीं युवतियां और ग्राहक की पसंद के बाद उन्हें पांचवें फ्लोर पर बने खास कमरों में भेजा जाता था।पुलिस अब इस रैकेट के मास्टरमाइंड और मालिक की भी तलाश कर रही है… जल्द ही उस पर भी शिकंजा कसा जाएगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post