शुक्रवार देर शाम एपेक्स हॉस्पिटल में उस समय तनावपूर्ण माहौल बन गया, जब नाथुपुर निवासी आनंद पटेल ने डॉक्टरों पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाया।जानकारी के अनुसार, दो दिन पहले आनंद पटेल के साले की सड़क दुर्घटना हो गई थी। परिजन घायल को तुरंत एपेक्स हॉस्पिटल लेकर पहुंचे और भर्ती कराया। इलाज के दौरान शुक्रवार को उसकी मौत हो गई।
मृतक के परिजनों का आरोप है कि डॉक्टरों की लापरवाही और समय पर सही उपचार न मिलने के कारण ही मरीज की जान गई। मौत की खबर जैसे ही गांव पहुंची, बड़ी संख्या में परिजन और ग्रामीण अस्पताल पहुंच गए और आक्रोश जताने लगे।गुस्साए लोग अस्पताल के बाहर सड़क पर ही बैठ गए और हंगामा करने लगे।अस्पताल परिसर में देखते ही देखते सैकड़ों लोगों की भीड़ जमा हो गई और हंगामे की स्थिति बन गई। हालात बिगड़ते देख प्रशासन हरकत में आया और भारी पुलिस बल मौके पर तैनात कर दिया गया। फिलहाल अस्पताल और आसपास का माहौल तनावपूर्ण लेकिन नियंत्रण में है।