सोमेश कुमार ने बरेका में लोको निर्माण और उन्नत तकनीकी सुविधाओं का गहन अवलोकन किया

बनारस रेल इंजन कारखाना बरेका में आज रेलवे बोर्ड के अतिरिक्त सदस्य ट्रेक्शन सोमेश कुमार ने व्यापक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने लोको फ्रेम शॉप, लोको असेम्बली शॉप, ट्रक मशीन शॉप, लोको टेस्ट शॉप, लाइट मशीन शॉप, इंजन इरेक्शन शॉप एवं इंजन टेस्ट शॉप का विस्तृत अवलोकन कर उत्पादन प्रक्रिया, तकनीकी दक्षता और गुणवत्ता मानकों की समीक्षा की।निरीक्षण के बाद प्रशासनिक भवन में आयोजित समीक्षा बैठक में लोको निर्माण में आने वाली समस्याओं, उन्नत क्रिटिकल आइटम की उपलब्धता और भविष्य की योजनाओं पर चर्चा हुई। बैठक में डी.एम.ई.-ट्रेक्शन, प्रमुख मुख्य इंजीनियर, वित्त सलाहकार, प्रशासन एवं चिकित्सा अधिकारी सहित समस्त विभागाध्यक्ष एवं अधिकारी उपस्थित रहे।सोमेश कुमार ने कहा कि बरेका भारतीय रेलवे की एक अद्वितीय निर्माण इकाई है, जहां आधुनिकतम तकनीक और टीम भावना का शानदार समन्वय देखने को मिलता है।

उन्होंने डीपीडब्ल्यूसीएस, आईपी-आधारित वीडियो सर्विलांस सिस्टम और वाटरलेस यूरिनल का सभी नए लोको में अनिवार्य प्रयोग सुनिश्चित करने पर भी जोर दिया।इस अवसर पर प्रमुख मुख्य विद्युत इंजीनियर सुशील कुमार श्रीवास्तव ने बरेका की उपलब्धियों और तकनीकी विकास पर प्रेजेंटेशन दिया। कार्यक्रम का संचालन मुख्य अभिकल्प इंजीनियर-विद्युत अनुराग कुमार गुप्ता ने किया।

Ktv News Varanasi

Greeting from KTV Channel, Varanasi Leading News and Social content Provider

Post a Comment

Previous Post Next Post