पिंडरा तहसील बार एसोसिएशन के महामंत्री एडवोकेट सुधीर सिंह के साथ शराब के नशे में धुत एक सिपाही द्वारा अभद्र व्यवहार किए जाने का मामला सामने आया है। यह घटना तहसील परिसर में घटित हुई, जहाँ अधिवक्ताओं ने सिपाही के खिलाफ तीव्र रोष व्यक्त किया और पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की।अधिवक्ताओं का कहना है कि यदि नशे में धुत पुलिसकर्मी बार एसोसिएशन के पदाधिकारी के साथ बदसलूकी कर सकते हैं, तो आम जनता के साथ उनका व्यवहार क्या होगा। यह घटना पुलिस की कार्यप्रणाली और अनुशासन पर गंभीर सवाल खड़े करती है। उल्लेखनीय है कि इससे पहले भी एक अधिवक्ता के साथ अभद्रता की शिकायत की गई थी, लेकिन उच्चाधिकारियों तक शिकायत पहुँचने के बावजूद कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई थी।जानकारी के अनुसार, पिंडरा क्षेत्र के खरकपुर ग्रामसभा स्थित नारायणपुर गेट के पास एक विक्षिप्त व्यक्ति गिरा पड़ा था। इस पर सूचना मिलने के बाद एडवोकेट सुधीर सिंह मौके पर पहुँचे और तुरंत डायल 112 पर जानकारी दी।सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुँची, जिसमें एक सिपाही शराब के नशे में धुत था। इस सिपाही ने महामंत्री सुधीर सिंह से ,उलझते हुए कहा – “क्यों 112 नंबर पर सूचना दी?” इसके बाद उसने अभद्र व्यवहार करना शुरू कर दिया।
महामंत्री सुधीर सिंह ने बताया कि पिंडरा तहसील बार एसोसिएशन के सभी अधिवक्ता शुक्रवार को उच्च अधिकारियों से मुलाकात कर दोषी सिपाही के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग करेंगे। अधिवक्ताओं ने इस घटना को गंभीर मानते हुए कहा कि यदि इस तरह की घटनाओं पर समय रहते रोक नहीं लगाई गई तो यह समाज और कानून व्यवस्था के लिए चिंता का विषय बन सकती है।