प्रयागराज के औद्योगिक थाना क्षेत्र के मुरारी टोल प्लाजा के पास 8 सितंबर 2025 को एक युवक का अपहरण कर मारपीट करने का मामला सामने आया। मेजा थाना क्षेत्र के उपडौरा गांव निवासी अंकित यादव को छह लोगों ने जबरन कार में बिठाकर उठाया और मारपीट की। आरोपियों ने मुंगारी टोल प्लाजा के पास सफेद रंग की डिजायर कार (UP70HL9504) में सवार होकर अंकित को रोका और पुरानी रंजिश के चलते उसे कार में खींच लिया। करीब 15 मिनट तक उसे पीटा गया।
अंकित ने मौके का फायदा उठाकर चलती कार से कूदकर पास की झाड़ियों में छिपकर अपनी जान बचाई। इस घटना में उसके सिर और शरीर पर चोटें आई हैं। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरोपियों में गौरव यादव (अकोढा गांव), जितेंद्र यादव (आधी गांव), अभिषेक वर्मा (औता गांव) और तीन अज्ञात लोग शामिल हैं। पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई कर रही है। इस घटना ने टोल प्लाजा के आसपास सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चिंता बढ़ा दी है।
