वाराणसी: निजी अस्पताल की लापरवाही से मां की मौत, बेटे ने प्रशासन से न्याय की लगाई गुहार

निजी अस्पताल की लापरवाही के चलते एक मां की मौत हो गई।पीड़ित बेटे और बेटी ने प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है।चंदौली निवासी सौरभ प्रकाश पांडेय ने आरोप लगाया है कि वाराणसी के मेट्रो रिशिदेव अस्पताल ने इलाज के नाम पर गंभीर लापरवाही बरती।परिजनों का कहना है कि आयुष्मान कार्ड जनरेट होने के बावजूद अस्पताल प्रबंधन ने लाखों रुपये वसूले।इतना ही नहीं, मरीज निर्मला पांडेय के इलाज के नाम पर रोज़ाना 30 से 35 हज़ार रुपये तक लिए गए।

लेकिन जब उनकी हालत बिगड़ी तो परिजनों को मजबूर होकर उन्हें दूसरे निजी अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा जहाँ इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई।पीड़ित परिजन का कहना है कि मेट्रो रिशिदेव अस्पताल के मालिक डॉ. वरुण पाठक ने लगातार पैसे की मांग की और सही इलाज नहीं किया।न्याय की गुहार लगाते हुए पीड़ित बेटे सौरभ पांडेय ने ADM सिटी को लिखित शिकायत पत्र सौंपा है।

Post a Comment

Previous Post Next Post