आस्था और परंपरा के संगम सोरहिया मेले का समापन जीवित्पुत्रिका पर्व के दिन भव्य तरीके से हुआ। समापन अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु मां महालक्ष्मी के दरबार में हाजिर हुए और माता के चरणों में अपनी श्रद्धा अर्पित की। भक्तों ने मां महालक्ष्मी के साथ मंदिर में विराजमान मां जीवित्पुत्रिका के भी दर्शन-पूजन कर परिवार की सुख-समृद्धि और संतान की दीर्घायु की कामना की।इस धार्मिक आयोजन में समाज के विभिन्न वर्गों के लोग शामिल हुए। इसी कड़ी में एमएलसी प्रत्याशी पंकज सिंह ‘डब्लू’ भी मां के दरबार पहुंचे। उन्होंने विधिवत मंत्रोच्चारण के साथ माता का पूजन-अर्चन किया और अपने जीवन तथा समाज के कल्याण हेतु आशीर्वाद मांगा।
मेला समिति की ओर से पंकज सिंह ‘डब्लू’ का सम्मान किया गया। इस अवसर पर उन्होंने समिति और भक्तों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि “सोरहिया मेला हमारी आस्था और संस्कृति का प्रतीक है। मां महालक्ष्मी और जीवित्पुत्रिका का आशीर्वाद हम सबको शक्ति और समृद्धि प्रदान करता है।”समारोह के अंत में उन्होंने भंडारे में शामिल होकर भक्तों के बीच प्रसाद वितरण किया और सभी के जीवन में मंगल, सुख और शांति की कामना की। पूरे दिन मंदिर परिसर भक्तों की आवाजाही से गूंजता रहा और “जय माता दी” के जयकारों से वातावरण भक्तिमय बना रहा।