एस. बी. एस. इंटर कॉलेज एवं सेंट के. सी. मेमोरियल इंग्लिश स्कूल में शिक्षक दिवस समारोह बड़े उत्साह और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रधानाचार्य रवि नन्दन तिवारी व प्रबंधक तृप्ति तिवारी ने विद्यालय के संस्थापक स्व. डॉ. कैलाश चन्द्र शर्मा की प्रतिमा एवं पूर्व अध्यक्ष स्व. डॉ. गायत्री अवस्थी शर्मा के चित्र पर माल्यार्पण कर किया।इसके पश्चात विभिन्न कक्षाओं के छात्र-छात्राओं ने अपने गुरुओं के सम्मान में नृत्य, गीत, कविताएँ एवं भाषण प्रस्तुत किए।
बच्चों ने शिक्षकों के मनोरंजन हेतु अंत्याक्षरी, गीत एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए।समारोह में सभी शिक्षकों को सम्मानित किया गया। प्रधानाचार्य और प्रबंधक को अंगवस्त्रम् अर्पित कर स्मृति चिन्ह भेंट किए गए। वहीं प्रबंधक तृप्ति तिवारी व प्रधानाचार्य रवि नन्दन तिवारी ने समस्त शिक्षकों को उपहार प्रदान किए।इस अवसर पर विद्यालय के पदासीन अधिकारी, शिक्षकगण एवं छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहे। संपूर्ण कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के सीनियर विद्यार्थियों ने किया।
Tags
Trending