वाराणसी पुलिस ने चितईपुर इलाके के एक होटल में देह व्यापार का खुलासा किया। एसओजी-2 की टीम ने छापेमारी कर 9 महिलाओं और 6 पुरुषों को मौके से पकड़ लिया। इसके साथ ही होटल का मैनेजर भी पुलिस के हत्थे चढ़ा। होटल से आपत्तिजनक सामान और शक्तिवर्धक दवाइयां भी बरामद की गईं।
डीसीपी क्राइम सरवणन टी को इस गिरोह की गतिविधियों की गुप्त सूचना मिली थी। सूचना के आधार पर एसीपी भेलूपुर गौरव कुमार के नेतृत्व में कार्रवाई की गई। जांच में सामने आया है कि यह नेटवर्क बेहद चतुराई से काम कर रहा था। ग्राहक को पहले किसी दूसरी जगह पर बुलाया जाता था और संतुष्ट करने के बाद उसे होटल ले जाकर महिलाओं की सप्लाई दी जाती थी। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। होटल मालिक की भूमिका भी खंगाली जा रही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि यदि उसकी संलिप्तता पाई गई तो उसके खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी।