श्रीजी और श्री कृष्ण बाल स्वरूपों की मनमोहक झांकियों से लोग हुए अभिभूत

उद्भव फाउंडेशन वाराणसी के तत्वावधान में आयोजित श्री राधा-कृष्ण स्वरूप सज्जा प्रतियोगिता में बाल स्वरूपों ने मनमोहक झांकियां प्रस्तुत कीं। मंच पर राधा और कृष्ण बने छोटे-छोटे बच्चे जब थिरकते नजर आए तो पूरा प्रांगण तालियों से गूंज उठा।प्रतियोगिता में लगभग 360 बच्चों ने भाग लिया। यह प्रतियोगिता छह वर्गों — लल्ला (3 वर्ष तक), कान्हा (6 वर्ष तक), कृष्णा (12 वर्ष तक), रम्या (8 वर्ष तक), किशोरी (16 वर्ष तक) और समूह (18 वर्ष तक) — में आयोजित की गई। 

बच्चों ने माखन चोरी, कालिया वध, गोवर्धन पर्वत धारण और राधा-कृष्ण नृत्य जैसी झांकियों से दर्शकों का मन मोह लिया।कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि समाजसेवी प्रिंस जायसवाल, डॉ. सुधीर सिंह, डॉ. लक्षिता वार्ष्णेय, रिद्धि आर्य, अशोक वार्ष्णेय एवं पूजा जायसवाल ने भगवान श्रीकृष्ण के तैलचित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन कर किया।संस्था की अध्यक्ष अनुभा वार्ष्णेय और महामंत्री पल्लवी वार्ष्णेय ने अतिथियों का स्वागत किया। संयोजक पायल सरल ने गणेश वंदना से प्रतियोगिता का शुभारंभ कराया। निर्णायक मंडल में अंजना श्रीवास्तव, दिनेश श्रीवास्तव, गोविंद वर्मा और भीमसेन सरल शामिल रहे।कार्यक्रम के सफल संचालन में आरती टंडन, रेखा वर्मा, कल्पना गुप्ता, राकेश वर्मा आदि का विशेष सहयोग रहा।

Post a Comment

Previous Post Next Post