सीर गोवर्धनपुर वार्ड नं. 23 स्थित संत रविदास मंदिर वाले मार्ग पर पिछले छह महीनों से जलजमाव और गड्ढों की समस्या बनी हुई थी। सड़क की जर्जर हालत से स्थानीय लोगों का आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया था। विभागीय अधिकारियों से लगातार आश्वासन मिलने के बावजूद जब कार्य नहीं हुआ तो क्षेत्रीय जनता मजबूर होकर सड़क पर उतरी और चक्का जाम कर धरना-प्रदर्शन शुरू कर दिया।
आक्रोशित लोगों ने मौके पर पहुंचे क्षेत्रीय पार्षद पतिराम सिंह कल्लू पहलवान को बंधक बनाकर तत्काल समाधान की मांग की। स्थिति बिगड़ते देख नगर निगम के अधिकारी मौके पर पहुंचे और जनता को आश्वासन दिया कि सड़क की मरम्मत आज रात से शुरू कर दी जाएगी तथा तीन दिनों के भीतर कार्य पूरा कर लिया जाएगा। अधिकारियों का लिखित आश्वासन मिलने के बाद ही प्रदर्शनकारियों ने चक्का जाम समाप्त किया।इस आंदोलन में अमन यादव, अजय फौजी, लाल बहादुर यादव, बाबूलाल यादव सहित सैकड़ों की संख्या में क्षेत्रीय लोग मौजूद रहे।जनता ने साफ चेतावनी दी है कि यदि तय समय में सड़क निर्माण कार्य पूरा नहीं हुआ तो उन्हें और भी बड़े आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ेगा।