गोदौलिया से दशाश्वमेध घाट तक पुलिस गश्त, अतिक्रमणकारियों पर कसा शिकंजा

गोदौलिया से दशाश्वमेध घाट तक पुलिस ने सघन गश्त कर मार्गों पर अतिक्रमण की स्थिति का जायजा लिया। इस दौरान सड़क और घाट की ओर फैले अतिक्रमण को हटाया गया। पुलिस ने दुकानदारों को सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि दोबारा अतिक्रमण करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

दशाश्वमेध चौकी इंचार्ज अनुज मणि तिवारी अपने हमराहियों के साथ गश्त पर निकले और मौके पर मौजूद व्यापारियों व स्थानीय लोगों को स्वच्छ और सुगम मार्ग बनाए रखने की अपील की।पुलिस की इस कार्रवाई से राहगीरों और श्रद्धालुओं को भी काफी राहत मिली। वहीं, स्थानीय लोगों ने पुलिस की कार्यवाही का स्वागत किया और उम्मीद जताई कि आगे भी इस प्रकार की कार्रवाई जारी रहेगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post