समाजवादी पार्टी महानगर की मासिक बैठक सम्पन्न, बूथ स्तर पर काम करने पर जोर

समाजवादी पार्टी महानगर इकाई की मासिक बैठक भेलूपुर स्थित महानगर कार्यालय पर सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता महानगर अध्यक्ष दिलीप डे ने की, जबकि संचालन महानगर महासचिव योगेंद्र यादव ने किया। बैठक का धन्यवाद ज्ञापन मीडिया प्रभारी रामजी यादव ने दिया।

बैठक में वक्ताओं ने सरकारी विभागों में हो रहे भ्रष्टाचार का कड़ा विरोध किया और कहा कि कर्मचारियों द्वारा आम जनता के साथ गंभीर लापरवाही एवं भ्रष्टाचार किया जा रहा है। साथ ही, संगठन को मजबूत करने के लिए बूथ वार कार्ययोजना पर विशेष जोर दिया गया।बैठक में पूर्व मंत्री बहादुर यादव, महेंद्र सिंह, डॉ. अजय चौरसिया, हारुन अंसारी, दिलशाद अहमद, प्रवीण कसेरा, अनिल साहू सहित कई पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।



Post a Comment

Previous Post Next Post