मशहूर फिल्म अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह काशी पहुंचीं और बाबा विश्वनाथ मंदिर में दर्शन-पूजन किया। उन्होंने पूरे विधि-विधान के साथ आराध्य देव का आशीर्वाद लिया। दर्शन के दौरान मंदिर परिसर में सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम किए गए थे। यह पहला अवसर था जब रकुल प्रीत बाबा के दरबार पहुंचीं।
पूजा-अर्चना के बाद उन्होंने काशी विश्वनाथ धाम कॉरिडोर का भी भ्रमण किया। मीडिया से बातचीत में अभिनेत्री ने कहा – “बाबा के दर्शन कर आत्मिक शांति मिली है। जब भी बाबा बुलाएंगे, मैं फिर से काशी आऊंगी।” उनकी श्रद्धा और उत्साह देखकर वहां मौजूद अन्य श्रद्धालु भी खासा प्रभावित हुए और मंदिर परिसर का माहौल भक्तिमय हो गया।
Tags
Trending